शनिवार, 23 दिसंबर 2023

सामाजिक समरसता को लेकर नादिया में रामकथा 24 से, कथावाचक कमलेश भाई शास्त्री के मुखारविंद से मिलेगा कथा का लाभ

सागवाड़ा | सामाजिक समरसता को लेकर भगवान रघुनाथजी की भूमि नादिया में 24 दिसम्बर से कथावाचक कमलेश भाई शास्त्री रामकथा करेंगे। कथा को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है। कथा 1 जनवरी तक रोजाना सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक  नादिया के विद्यालय खेल मैदान में होगी। 


कथा आयोजक शिवराम पाटीदार ने बताया कि कथा के बाद रोजाना प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी। कथावाचक कमलेश भाई शास्त्री शनिवार शाम को नादिया पहुँचे जहां उनका स्वागत किया गया। कमलेश भाई शास्त्री ने कहा कि वागड़ आध्यात्मिक जगत का क्षेत्र है। वर्तमान परिस्थितियों में क्षेत्र में सामाजिक समरसता की आवश्यकता है। इसमें रामकथा बेहतर  माध्यम है। रामकथा के माध्यम से हर व्यक्ति तक पहुंच कर समरसता कायम करना मेरी कथा का मुख्य उद्देश्य रहा है। वागड़ की परम्पराओं और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने की के लिये काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। उस समय और दिन को हम भव्य और दिव्य बनाये। आपस में सद्भाव कैसे बना रहे इसकी कोशिश हम सबको करनी होगी। इसके लिये क्षेत्र में काम करना होगा। राजपीठ और धर्मपीठ को इसके लिये आगे आने की आवश्यकता है।

शनिवार, 24 जून 2023

मतदान जागरुकता के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सागवाडा ।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान की निर्देशानुसार डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड कार्यालय से मतदान जागरुकता के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया। सागवाडा एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल ने वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन गाँव-गाँव जाकर मतदाताओं को इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन संबंधी जानकारी देते हुए जागरूक करेगी।

सागवाडा एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों को ईवीएम और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाईएबल पेपर आडिट ट्रेल) संबंधी जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत आज शनिवार को तहसील कार्यालय सागवाड़ा से मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया है।

WhatsApp Image 2023-06-24 at 11.55.38 AM

उन्होंने बताया कि वैन से आम वोटरों को ईवीएम संबंधी जागरूक किया जाएगा और यह वैन सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 30 सितंबर तक जाकर वोटरों को इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन संबंधी जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा तहसील कार्यालय में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां आने वाले नागरिकों को ईवीएम और वीवीपीएटी संबंधी जागरूक किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार रमेश चंद वडेरा, नायब तहसीलदार लालशंकर बलाई, रीडर नरेंद्र सिंह, दिनकर पाटीदार, राजेश भागरिया, विराज कटारा, जैकीन चौबीस समेत कर्मचारी मौजूद थे।

शुक्रवार, 16 जून 2023

सागवाड़ा के आबकारी थाने के पास नंदोड़ निवासी एक युवक का मिला शव


डूंगरपुर | जिले के सागवाड़ा आबकारी थाने के पास शुक्रवार को श्मशान घाट के पास, एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल हरि सिंह, सुरेश भोई कांस्टेबल सागर पाटीदार मौके पर पहुंचे, और आवश्यक कार्रवाई कर, शव को सागवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया। गोवाडी निवासी महेश सिंह पुत्र भवान सिंह राव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि, आज उसे मोबाइल पर जानकारी मिली थी, कि नंदोड़ निवासी 26 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र गोपाल सिंह राव का शव, आबकारी थाने के पास श्मशान घाट के मुख्य द्वार के पास, पड़ा हुआ है। वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे, और शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक रोहित 24 मई से मुंबई जाने के लिए निकला था और वह मुंबई से वापस कब सागवाड़ा पंहुचा उसकी जानकारी नहीं है, वही परिजनों ने पुलिस ने रोहित सिंह राव की मौत के कारणों की जांच करने की मांग की। रोहित की शादी करीब एक साल पूर्व हो चुकी थी, उसकी पत्नी हाल ही में गोद भराई की रस्म पूरी कर पीहर गई हुई है।

वरदा थानाक्षेत्र के छानी में बिजली का करंट लगने से कृषक की मौत



डूंगरपुर | वरदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छानी में बिजली का करंट लगने से कृषक की मौत हो गई। हागिया फला छानी निवासी प्रभु पुत्र दुला चरपोटा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके खेतों में बोर लगा रखा है। उसका 35 वर्षीय पुत्र तुलसीराम गुरुवार को मूंग की फसल को पानी देने घर से खेतों की ओर निकला था। खेतों में मोटर चालू करने के दौरान करंट नहीं आने पर वह स्टार्टर के पास लाइन चेक कर रहा था, इस दौरान करंट लगने से उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे हैं, भगवान पुत्र धुला और नानू मौके पर पहुंचकर तुलसीराम को उठाया, इस बीच आसपास के काफी लोग वहां एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर मै भी मौके पर पहुंचा। करंट लगने से तुलसीराम बेहोश हो गया था, जिसे उपचार के लिए सागवाड़ा अस्पताल लेकर आए, जहां तुलसीराम को देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में तुलसी राम की मौत करंट लगने से होना, और किसी पर कोई शक नहीं होना बताया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

शनिवार, 3 जून 2023

डूंगरपुर : मंगलम ग्रीन अर्थ ने बढ़ते तापमान को लेकर गौवंश के लिए उठाया एक कदम

  - अनिल सुथार  गोरक्षक दल सागवाड़ा को  10 पानी की टंकियां सौपी  

डूंगरपुर। क्षेत्र में बढ़ते तापमान से गौवंश को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में पानी का स्तर गिरता जा रहा है जिससे गौवंश को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। 

अनिल सुथार  गोरक्षक दल सागवाड़ा को  10 पानी की टंकियां सौपते हुए (फोटो : कुलदीप सिंह, सागवाड़ा)

सागवाड़ा क्षेत्र में समाजसेवी अनिल सुथार मंगलम विहार सागवाड़ा के तत्वाधान में क्षेत्र में पशुओ के पानी पिने के लिए जगह जगह पर पानी की टंकिया लगाकर मानवता का परिचय दे रहे है। समाजसेवी अनिल सुथार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "मंगलम ग्रीन अर्थ" के सौजन्य से भीषण गर्मी से राहत देने गौवंश के हलक तृप्त करने गोरक्षक दल को 10 पानी की टंकियां प्रदान की।

अनिल सुथार  गोरक्षक दल सागवाड़ा को  10 पानी की टंकियां सौपते हुए (फोटो : कुलदीप सिंह, सागवाड़ा)

इस दौरान गोरक्षक दल सागवाड़ा के अजय बुझ ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बढती गर्मी में गौवंश का ध्यान रखना आवश्यक है और गर्मी में गौवंश को पिने के पानी की बहुत समस्या रहती है, आमजन अपने अपने घरो के  बाहर गौवंश के लिए एक प्याऊ या पानी की टंकी जरुर लगाये जिससे गौवंश की कोई हानि नहीं हो।


 इस अवसर पर गोरक्षक दल सागवाड़ा के शिवांग पवार, दीपक परमार, संजय डामोर, जतिन दर्जी, अजय बुझ के नेतृत्व में नगर के प्रजापति मोहल्ला, कटारवाड़ा, शुक्लवाड़ा, भागा डूंगरा, उपला चौंक सहित कई जगहों पर पानी की टंकियां रखी गई है।

Subscribe us : 

गुरुवार, 25 मई 2023

LHV और ANM की हड़ताल 25वें दिन खत्म : टीकाकरण कार्यक्रम फिर होगा सुचारू

डूंगरपुर । डूंगरपुर में अपनी मांगों को लेकर चल रही महिला स्वास्थ्य दर्शिका (एलएचवी) और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की अनिश्चितकालीन हड़ताल 25वें दिन खत्म हो गई। बुधवार को सीएम अशोक गहलोत से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद संघ ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। गुरुवार को सभी एएनएम और एलएचवी काम पर लौट आई हैं। इनके काम पर लौटने से जिले में प्रभावित हुआ टीकाकरण कार्यक्रम समेत अन्य काम फिर से सुचारू होंगे, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।


एलएचवी व एएनएम संघ की जिला अध्यक्ष पुष्पा मीणा ने बताया कि एलएचवी व एएनएम की पे ग्रेड बढ़ाने और पदनाम बदलने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर थे। हड़ताल के तहत पिछले 24 दिन से कलेक्ट्रेट पर दिन और रात धरना दे रहे थे। बुधवार को जयपुर में संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक हुई, जिसमें उन्होंने मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद संघ ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को डूंगरपुर जिले में भी हड़ताल खत्म कर दी गई है और सभी एलएचवी और एएनएम अपने काम पर लौट आई है। एलएचवी और एएनएम की हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है। एलएचवी व एएनएम की हड़ताल के चलते पिछले 24 दिन से मेडिकल कॉलेज के श्रीहरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय के महिला एवं शिशु अस्पताल सहित जिले के सभी डिलीवरी पॉइंट पर नवजात शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद लगने वाले हेपेटाइटीस बी, पोलियो और बीसीजी का टीका लगना बंद हो गया था। अब हड़ताल खत्म होने से टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू चलेगा और आमजन को राहत मिलेगी।

प्रदेश की खुशहाली के लिए मंदिरों में फहराई गई पीली ध्वजाएं


जयपुर। गुरु-पुष्य संयोग के अवसर पर गुरुवार को देवस्थान विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के सभी मंदिरों में ओम लिखी पीली ध्वजा फहराई गई। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने हवामहल के पास कल्कि मंदिर में ध्वजा फहराई और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।


देवस्थान मंत्री ने कहा कि पूरा विश्व कई वर्षों से कोरोना महामारी से त्रस्त रहा और आमजन को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गुरु-पुष्य संयोग के अवसर पर मंदिरों में पीली ध्वजाएं फहराने का उद्देश्य आमजन के सुख और स्वास्थ्य की मंगल कामना करना है। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में सामाजिक और धार्मिक समरसता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान रावत ने कल्कि मंदिर में पूजा- अर्चना की और सभी आगंतुकों का माला पहना कर स्वागत किया। 


रावत ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के अंतर्गत यात्रियों की संख्या को बढ़ाकर 40 हजार करने की घोषणा की क्रियान्विति 26 मई को एक बैठक उद्योग भवन में आयोजित की जाएगी।

शनिवार, 6 मई 2023

विद्या निकेतन गामडा ब्राह्मणिया मे धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव अमृत 2023, नन्हे बाल कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

डूंगरपुर | सागवाड़ा उपखंड के विद्या निकेतन गामडा ब्राह्मणिया मे बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वार्षिकोत्सव अमृत 2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपसिंह चौहान, मुख्य अतिथि नटवरलाल उपाध्याय, राजेंद्र भट्ट व दशरथ सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि अरविन्द पाटीदार व चिराग मेहता रहे।


सर्वप्रथम घोष वादन के साथ अतिथि द्वारा माँ शारदा का दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि परिचय समिति के सचिव रतन प्रजापत ने करवाया। विद्यालय प्रतिवेदन संस्था प्रधान रुपेश दवे ने प्रस्तुत किया। पधारे हुए अतिथियों का दीप सिंह चौहान, रतन प्रजापत, हरीश जोशी,अनिल उपाध्याय, जितेंद्र पाटीदार, धनेश्वर प्रजापत, नाथुलाल पाटीदार ने शाल उपरणा ओढाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 





वार्षिकोत्सव अमृत 2023 कार्यक्रम मे विद्यालय के 190 भैया बहिनो ने भाग लिया। जिसमे गणेश वन्दना, सामुहिक  नृत्य, गरबा नृत्य, अभिनय गीत,मुखाभिनय, वागडी नाटक,अँग्रेजी नाटक,संस्कृत नाटक,मिडिया नाटक,संगीत मय योग,शारीरिक द्वारा पिरामिड, शहीद नाटक ,संगीत शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम पर भैया बहिनो ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान ममता चौहान, मोहिता जोशी, धर्मिष्ठा सिसोदिया, प्रेरणा जोशी, शंकर मीणा, योगिता जोशी, निकिता जोशी , जयराज सिंह ने मंच की साज सज्जा, रंगोली व रेखांकन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपसिंह ने कहा कि यह विद्यालय संस्कार को पोषित ओर पल्लवित किया जाता है। मुख्य अतिथि नटवरलाल उपाध्याय ने कहा कि इस विद्यालय को आगे बढाने हेतु हम सब आंशिक अंशदान देकर सहयोग करना होगा क्योंकि यह हमारे गाँव का विद्यालय है । विशिष्ट अतिथि अरविन्द पाटीदार ने कहा कि विद्यालय मे दो तरह से ज्ञान मिलता है एक विद्या एवं दूसरी शिक्षा विद्या संस्कार देने का काम करती है व शिक्षा केवल शिक्षित करने का काम करती है। अतः हम बालको विद्या दिलवाने का कार्य करे। 


प्रान्त स्तर पर प्रथम द्वितीय आने वाले भैया बहिनो को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे गाँव जनमेदिनी भारी संख्या मे उपस्थित रहे एवं उनके यथायोग्य घोषणा भी की गई।  


कार्यक्रम का संचालन प्रवीणा जोशी, पुरणनाथ रावल ने किया एवं आभार भारत शर्मा ने जताया । इस अवसर पर कांतिलाल उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, राकेश जोशी, कुलदीप सिंह, जयेश पाटीदार, प्रमोद भट्ट, दीपक  भट्ट  एवं सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।



Subscribe us

इस साल का बेस्ट वागडी नाटक देखे, बच्चो ने दिखाया शिक्षा का मूलमंत्र

Subscribe us

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री


जयपुर। राज्य सरकार 2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में बरी हुए आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के जिला न्यायालय के फैसले को पलटते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी किया है। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार की मंशा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसलिए हाईकोर्ट के फैसले के विरूद्ध राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में शीघ्र ही विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल करेगी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में पैरवी हेतु नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री राजेन्द्र यादव की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया।


बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजी एसओजी-एटीएस अशोक राठौड़, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, एडीजी इंटेलिजेंस एस. सेंगथिर, प्रमुख शासन सचिव विधि ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं सचिव गृह (विधि) रवि शर्मा  मौजूद थे।

मुख्यमंत्री दिव्यांग निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के लाभार्थियों ने धन्यवाद रैली का आयोजन किया


अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर जिले के शहीद स्मारक पर दिव्यांगजनो की ओर से आयोजित धन्यवाद रैली में दिव्यांगजनों के साथ स्कूटी पर बैठकर उनकी हौसला अफजाई की। परमार्थम् दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान और दिव्यांग जन कल्याण संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री दिव्यांग निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के लाभार्थियों की ओर से धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया।


मंत्री जूली ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओें का राज्य में बेहतरीन क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार पुनः अप्रेल के प्रथम सप्ताह से मुख्यमंत्री दिव्यांग निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना से संबंधित पोर्टल को शुरू करना प्रस्तावित है, इसलिए अधिकाधिक जरूरतमंद इस योजना का लाभ उठाऎं। उन्होंने कहा कि मजबूत हौसलों से दिव्यांगजन अपनी नई राह स्वयं तय करें एवं मजबूत इरादों से अपना लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन अब 1000 रूपयें कर दी गई है व हर वर्ष पेंशन में स्वतः ही 15 प्रतिशत की वृद्वि होगी। दिव्यांगजनों, वृद्वजन, विशेष योग्यजनों  को राहत पंहुचाने हेतु सरकार की और से ऑनलाईन वार्षिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है। जिससे योजनाओं का लाभ लेना और अधिक आसान हो सकेगा। धन्यवाद रैली में सैकडों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।


मंत्री जूली ने धन्यवाद कार्यक्रम में मौजूद स्कूटी लाभार्थियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने दिव्यांगजनों को साफा भी पहनाया एवं उनका हौसला बढ़ाया। परमार्थम् दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान के उपाध्यक्ष भवानी शर्मा ने बताया कि अलवर में प्रथम चरण में 109 स्कूटी एवं 27 मार्च सोमवार को आयोजित द्वितीय चरण के कार्यक्रम में 263 निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में  2 हजार निःशुल्क स्कूटी, वर्तमान में 5 हजार निःशुल्क स्कूटी वितरित की है और आगे भी आगामी 4 माह में 5 हजार स्कूटी और वितरित करने का लक्ष्य रखा है।  उन्होंने कहा कि कुल 12 हजार स्कूटी की वजह से दिव्यांगजनों को अपने कार्यो को करने में आसानी होगी व उन्हें मजबूती मिलेगी।

शनिवार, 18 मार्च 2023

शिक्षक भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी : 22 मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, अप्रैल में आएगा फाइनल रिजल्ट | Rajasthan REET Mains Answer Sheet देखने के लिए क्लिक करे |


राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेन्स) की आंसर की जारी हो गई है। ऐसे भी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए किसी भी अभ्यर्थियों को अगर परीक्षा में आए किसी सवाल या फिर जवाब पर आपत्ति है तो वह 20 से 22 मार्च तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। हालांकि इस दौरान प्रत्येक आपत्ति पर उम्मीदवार को 100 रुपए का शुल्क देना होगा।

उम्मीदवारों की आपत्ति के समाधान के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद अप्रैल के आखिरी या फिर मई के पहले सप्ताह में शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसमें मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

बता दें कि राजस्थान में 48 हजार पदों के लिए 11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए 9 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस दौरान 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल वन की परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं, इसके बाद 25 फरवरी को ही दूसरी पारी से 1 मार्च तक लेवल 2 के सब्जेक्ट के अनुसार भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।


इन पदों पर होगी भर्ती

प्राइमरी स्कूल टीचर - 21,000 पद

टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद

टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद

टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद

टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद

टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद

टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद

टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद

टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ) - 7435 पद

शिक्षक भर्ती परीक्षा में लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

लेवल-1- 92.63 फीसदी

लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82

लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31

लेवल-2, हिंदी- 95.88

लेवल-2, संस्कृत - 91.24

लेवल-2, इंग्लिश - 96.80

लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी

लेवल-2, पंजाबी - 93.14 फीसदी

लेवल-2, सिंधी - 63.10 फीसदी


ऐसे चेक करें, आपके कितने परसेंटेज बन रहे

आप आंसर की से अपने पेपर में टिक मार्क किए उत्तरों का मिलान कर चेक कर सकते हैं कि कितने प्रश्न सही हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 2 नंबर मिलेंगे, वहीं एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है, ऐसे में गलत उत्तर का 1/3 अंक कटेगा भी। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए 150 प्रश्न वाले एग्जाम में आपने 100 प्रश्न अटैम्प्ट (हल) किए। अगर आपके सारे उत्तर सही हैं तो आपको मिलेंगे 200 मार्क्स। 300 में से 200 नंबर के हिसाब से परसेंटेज बनेगा 66.66%। इसे निकालने का फॉर्मूला बहुत आसान है। सूत्र : (आपको मिले मार्क्स ⁄ कुल मान ) × 100 = परसेंटेज


Rajasthan REET Mains Answer Sheet लेवल 1 की Answer Key download 


शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

मरु महोत्सव-2023 : मरु महोत्सव में लोक कला और संस्कृति का दिखा संगम, सोनार दुर्ग से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


जयपुर। चार दिवसीय मरू महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में महाआरती का आयोजन किया गया। विधायक रूपाराम धनदेव और जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सोनार दुर्ग की अखे पोल से भव्य शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शोभायात्रा में  लोक कला, संस्कृति और परंपराओं का संगम देखने को मिला। इस दौरान पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत जीनगर, राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, जनप्रतिनिधि,  अन्य अधिकारी सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं देशी-विदेशी सैलानी उपस्थित रहे।


मरू लोक संस्कृति से ओत-प्रोत रही शोभायात्रा


मरु महोत्सव में सोनार दुर्ग से पूनमसिंह स्टेडियम तक निकली गई  शोभायात्रा ने जैसलमेर के बाशिन्दों को ही नहीं  बल्कि देशी-विदेशी पर्यटकों को भी मरु लोक संस्कृति से रूबरू कराया। शोभायात्रा का नगर वासियों ने अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहरवासियों ने महोत्सव को उत्सव के रूप में लिया और इसमे बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। शोभायात्रा की एक झलक पाने के लिए मार्ग के दोनों तरफ एवं घरों की छतों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा।



सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे ऊँट व उन पर बैठे बांके जवान आकर्षण का केन्द्र रहे

बीएसएफ के सजे-धजे ऊंट उन पर सवार बीएसएफ के जांबाज आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा में केमल माउण्टेन बैंड वादकों का समूह, मंगल—कलश लिए बालिकाएं, लोक कलाकारों का कारवां दुर्ग से प्रारंभ हो कर शहर में मुख्य मार्ग से होती हुई शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंच कर शानदार समारोह में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा में सीमा सुरक्षा बल के उपसमादेष्टा श्री मनोहर सिंह शेखावत के नेतृत्व में सजे-धजे ऊँटों पर शाही पोषाक में अपने हाथों में भाले लिए हुए बांके जवान सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र रहे। देशी-विदेशी सैलानियों ने इस मनोरम दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया।

शोभायात्रा में श्रृंगारित ऊँटों पर सवार रौबीले मरु श्री एवं इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी, पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित ऊँट एवं ऊँट गाड़ियों पर सवार मिस मूमल व महेन्दा के प्रतियोगी सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। लोक कलाकारों के जत्थों ने रास्ते भर लोक नृत्यों और लोक वाद्यों से लय-ताल की धूम मचाते हुए मरु संस्कृति और राजस्थानी परंपराओं का दिग्दर्शन कराया। 




लोक कलाकारों ने मचाई लोक संस्कृति की धूम


शोभायात्रा में सबसे आगे बास्केटबॉल अकादमी के छात्र अपने हाथों में पर्यटन विभाग का लोगो सहित बैनर लिए हुए चल रहे थे। वहीं मस्कवादन कलाकारो ने मस्क के माध्यम से राजस्थानी लोक गीतों की मधुर स्वरियां पेश कर सभी को मोहित किया, यहीं नहीं इस पर कई महिला पर्यटकों ने उत्साह के साथ नृत्य भी किया। इसके साथ ही रंगी-बिरंगी पोशाकों में सजी-धजी बालिकाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी, वहीं आंगीगैर द्वारा शानदार नृत्य पेश किया गया। इसके साथ ही लोक कलाकरों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य पेश कर पूरे माहौल को संगीत से सरोबार कर दिया। मूमल-महिन्द्रा की झांकी भी ऊँट गाड़ी पर आकर्षण का केंद्र रही।


शहर में हुआ भव्य स्वागत


शहर की हृदय स्थली गोपा चौक से होती हुई यह यात्रा मुख्य बाजार, जिंदानी चौक, सदर बाजार, गांधी चौक, होते हुए हनुमान चौराहा से निकल कर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची। शहर वासियों ने कतारें लगाकर शोभायात्रा का लुत्फ उठाया वहीं पुष्पवर्षा कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का अभिनंदन एवं स्वागत के साथ ही हौसला अफजाई की। शोभायात्रा में देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोक कलाकार अपने क्षेत्र की संस्कृति और नृत्य प्रस्तुत किया। 




विदेशी मेहमानों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा, महोत्सव को देख हुए रोमांचित


कोरोना के बाद मरू महोत्सव में इस बार विदेशी पर्यटकों की अच्छी भागीदारी रही। शोभायात्रा में घरेलू पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए। शोभायात्रा के सभी सुनहरे, मनोहारी दृश्यों को अपनी चिरस्थायी याद के लिए कैमरो में कैद किया।

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

आदिवासियों के महाकुंभ बेणेश्वर मेले का आगाज : महंत अच्युतानंद महाराज ने फहराई सप्तरंगी ध्वजा


डूंगरपुर में आदिवासियों का महाकुंभ कहे जाने वाले राष्ट्रीय बेणेश्वर मेले का बुधवार से आगाज हो गया है। बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा-कृष्ण मंदिर पर सप्तरंगी ध्वजा फहराते हुए 10 दिवसीय मेले का आगाज किया। बेणेश्वर मेले में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं टीएडी विभाग की ओर से विभिन्न खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 5 फरवरी को मुख्य मेला भरेगा, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। डूंगरपुर जिले में सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम स्थित बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सतरंगी ध्वजा की आम्रपल्लव के साथ पूजा की। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और संत मावजी महाराज की वाणियों के साथ मंदिर पर ध्वजा फहराई। ध्वजारोहण के साथ ही बेणेश्वर मेले का आगाज हुआ और संत मावजी महाराज के जयकारे गूंज उठे। बेणेश्वर मेले को लेकर पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। साबला, वालाई और बेणेश्वर धाम की पुलिया पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही।


सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम में लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। सालभर में परिवार में मृत लोगों की अस्थियों का त्रिवेणी संगम में विसर्जन कर तर्पण किया गया। धाम पर मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, ब्रह्माजी मंदिर और वाल्मिकी मंदिर में दर्शनों के बाद लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया। मेले में 1 हजार से ज्यादा छोटी मोटी दुकानें लगी है, जिन पर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की।


5 फरवरी को पालकी यात्रा और शाही स्नान रहेंगे आकर्षण

बेणेश्वर मेले में माघ पूर्णिमा के दिन 5 फरवरी को मुख्य मेला भरेगा। इसी दिन महंत अच्युतानंद महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। साबला हरी मंदिर से पालकी यात्रा 5 किमी दूर बेणेश्वर धाम पहुंचेगी। बेणेश्वर आबुदर्रघाट पर महंत अच्युतानंद महाराज के साथ हजारों माव भक्त शाही स्नान कर डुबकी लगाएंगे। शाही स्नान और पालकी यात्रा के दर्शनों के लिए बड़ी भीड़ लगेगी।

रविवार, 29 जनवरी 2023

डूंगरपुर : सांसद क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से, सागवाड़ा में सांसद कनकमल कटारा ने की पत्रकार वार्ता


द हिंदी पोस्ट, डूंगरपुर। डूंगरपुर बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद कनकमल कटारा ने रविवार को प्रेस वार्ता में सर्व समाज की सांसद क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक आयोजित किए जाने की बात कही। कटारा ने कहा कि महिपाल विद्यालय खेल मैदान में होने वाली प्रतियोगिता में डूंगरपुर बांसवाड़ा जिले की करीब 80 टीमें भाग लेंगी। संगठन की दृष्टि से मंडल के पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 11 हज़ार 11 रुपए व उपविजेता को 51000 रुपए नकद व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा। साथी बेस्ट प्लेयर सहित अन्य कई इनाम दिए जाएंगे। भाग लेने वाली टीमों को ट्रेक सूट व अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारिया की जा रही है। इस मौके पर प्रतियोगिता संयोजक शिवशंकर पाटीदार, सह संयोजक नयन कटारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, हेमंत दादा पाठक, अशोक पटेल, श्याम भट्ट सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



गुरुवार, 26 जनवरी 2023

सागवाडा विधानसभा पत्रकार संघ का सर्वसम्मति से हुआ गठन, अध्यक्ष चंद्रेश व्यास, कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, सचिव मुकुल भूता और सह सचिव राकेश खींची को किया नियुक्त


द हिंदी पोस्ट, डूंगरपुर | सागवाडा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अमरीश त्यागी और अखिलेश पंड्या की मौजूदगी में सागवाडा विधानसभा पत्रकार संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति अध्यक्ष चंद्रेश व्यास को चुना गया। कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, सचिव मुकुल भूता और सह सचिव राकेश खींची को नियुक्त किया गया। 


कार्यक्रम में जिला स्तर पर सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पण्ड्या और परवेश जैन का अभिनंदन किया गया। इसके अलावा सागवाडा उपखंड क्षेत्र पर सम्मानित हुए कुलदीप सिंह राठौड़ और गलियाकोट उपखंड क्षेत्र पर सम्मानित हुए रोशन कलाल का भी अभिनंदन किया गया। पूर्व में जिला स्तर पर सम्मानित हुए अमरीश त्यागी का भी अभिवादन किया गया।


 बैठक में जिला मुख्यालय से आए पत्रकार अखिलेश शर्मा, जयेश पंवार,  चिंतन जोशी और परवेज़ जैन का भी अभिनंदन किया गया। बैठक में विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अन्य पत्रकारों को भी सम्मिलित किए जाने पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में ललित जैन, सुशील पंचाल, विनोद भट्ट, चंद्रेश कलाल, राजेश पटेल, जय रावल मौजूद रहे।



रविवार, 15 जनवरी 2023

ज़ील क्लब में अब डिस्क कैफ़े की शुरुआत | डिस्क कैफ़े की म्यूज़िकल और लाइट करेंगी रोमांचित


द हिंदी पोस्ट, डूंगरपुर । ज़ील क्लब सागवाडा में अब वागड़वासी डिस्क कैफ़े का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे। रविवार को ज़ील क्लब में कथा वाचक गिरि बापू ने डिस्क कैफ़े  का शुभारंभ किया। ज़ील ग्रुप के फ़ाउंडर दीनबंधु त्रिवेदी ने गिरी बापू का स्वागत कर कैफ़े के बारे में जानकारी दी। ज़ील क्लब के फ़र्स्ट फ़्लोर पर डिस्क कैफ़े की शुरूआत की गई है। ज़ील क्लब के मयूर मेहता ने बताया कि सागवाडा क्षेत्र में ऐसी कोई जगह नहीं थी जहाँ पर  बर्थडे, शादी की सालगिरह या ख़ुशी का कोई ऐसा अवसर एन्जॉय कर सके। इसीलिए क्लब में डिस्क कैफे का शुभारंभ किया गया है। डिस्क कैफे के संचालन को लेकर हम प्रोफ़ेशनल डीजे को भी बुला रहे रहे हैं।अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ ख़ुशी का कोई भी पल यादगार बनाने  की सोच रहे हैं तो अब ज़ील क्लब के डिस्क कैफें में पूरा किया जा सकता है।



 यहाँ म्यूजिक से लेकर डांस, चाय, काफ़ी ज्यूस सबकुछ अनोखा है। इस कैफे का इंटिरियर बिल्कूल रंगीन है। आप यहां पर अपने दोस्तों के साथ हाई म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही कुकी शेक, फ्रेश फ्रूट शेक, सैंडविच, पिज़्ज़ा,नाचोज, मोमोज, बरगर, कुकी शेक, क्रीम शेक और भी बहुत कुछ। ज़ील ग्रुप हमेशा से ही वागड़ को आगे बढ़ने में निरंतर प्रयास करता रहा हैं और आगे भी करता रहेगा | डिस्क कैफ़े केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं हैं आज की युवा पीढ़ी को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलेगा। ज़ील कैफ़े में आज ही 7230068836 संपर्क करें। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के भूपेंद्र पंड्या,  प्रकाश सोनी, राजाराम सेनी, सैयद, चंदन, सहित कई लोग मौजूद रहे।

बुधवार, 11 जनवरी 2023

अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा : गजेन्द्रसिंह मांडव को डूँगरपुर युवा जिला अध्यक्ष किया नियुक्त


The Hindi Post, Dungarpur । अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा डूँगरपुर - बांसवाडा के तत्वावधान में मेंतवाला क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित डूँगरपुर रावणा राजपूत समाज के युवा व वरिष्ठ समाज बंधुओं की सहमति और प्रत्येक समाज बंधुओ से लिये गए फीडबैक के आधार पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चावड़ा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र रावणा द्वारा गजेन्द्रसिंह मांडव को डूँगरपुर युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। गजेन्द्रसिंह बैंक कर्मचारी है साथ ही समाजिक कार्यों मे भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। गजेन्द्रसिंह मांडव ने समाज को संगठित करने और टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को मजबूती देने की बात कही।



सोमवार, 9 जनवरी 2023

जयपुर : राजस्थान की योजनाओं की पूरे देश में चर्चा- मुख्यमंत्री

 

द हिंदी पोस्ट, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में लागू जनकल्याणकारी योजनाएं आज पूरे देश में चर्चा का विषय है। बिजली, पानी से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा तक हर क्षेत्र में राज्य मॉडल स्टेट बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनहित में संचालित योजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधियों और आमजन को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उड़ान योजना के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को प्रतिमाह 12 सैनेटरी नैपकिन निःशुल्क दिए जा रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रबंधन बेहतर हुआ है। इंदिरा रसोइयों में आमजन को 8 रुपए में पौष्टिक भोजन परोसा जा रहा है। राज्य सरकार प्रत्येक थाली पर 17 रुपए अनुदान दे रही है। राज्य में 211 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 94 गर्ल्स कॉलेज भी शामिल हैं। विद्यालय में 500 बालिकाओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि गत सरकारों द्वारा देश में भोजन, रोजगार, शिक्षा आदि अधिकार कानून बनाकर आमजन को दिए गए हैं। इसी प्रकार केन्द्र सरकार को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार कानून बनाकर देशवासियों को देना चाहिए। प्रदेश में राज्य सरकार एक करोड़ वृद्धजनों, विधवाओं, दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन दे रही है, ताकि उनको आर्थिक संबल मिल सके। मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की गई है। इससे सरकारी कार्मिकों में अपने भविष्य के प्रति सुरक्षा की भावना आई है। आरजीएचएस के माध्यम से राजकीय कार्मिकों का कैशलेस उपचार किया जा रहा है।




चिरंजीवी योजना से मिली आमजन को राहत-

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है। लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, कोक्लियर इम्प्लांट जैसे अंग प्रत्यारोपण वाले उपचारों में 10 लाख की सीमा समाप्त कर दी गई है एवं पूरा खर्चा सरकार वहन कर रही है। आमजन के लिए आईपीडी-ओपीडी उपचार, सभी प्रकार की दवाइयां और महंगी जांचें निःशुल्क कर दी गई हैं। साथ ही, प्रदेशवासियों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। 


इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर से आए प्रतिनिधिमण्डलों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उचित समाधान का आश्वासन दिया। इनमें रैगर महासभा अध्यक्ष श्री बीएल नवल, इंटक प्रतिनिधि मण्डल, राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान, नवविकल्प संस्थान के हरीश भूटानी, माली समाज विकास संस्थान सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों से जुडे़ लोग शामिल थे। इस अवसर पर राजकीय कार्मिकों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़, विधायक अनिल शर्मा, मनोज मेघवाल, विभिन्न जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

डूंगरपुर : गायत्री शक्तिपीठ में संजीवनी साधना शिविर में शिविरार्थीयो ने लिया तन शुद्धि,मन शुद्धि,आत्म शुद्धि का लाभ, शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं ने कराया योगाभ्यास


द हिंदी पोस्ट, डूंगरपुर पंचवटी रोड पर श्रीराम नगर में स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित संजीवनी साधना शिविर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से दीक्षा करने वाली छात्राओ ने सोमवार सुबह को गायत्री शक्तिपीठ में यज्ञ और हवन आदि कराया। वही गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में साधना शिविर में शिविरार्थीयो को योगाभ्यास की जानकारी दी। शिविर प्रभारी हरिमुख भट्ट ने बताया कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राए जिसमे प्रिया शुक्ला और तनुशी पाठक द्वारा शक्तिपीठ में सुबह में यज्ञ और व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान की जानकारी शिविरार्थियों को दी।


गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित तन शुद्धि, मन शुद्धि, आत्म शुद्धि शिविर प्रभारी भट्ट ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा,  योग, प्राकृतिक आहार, प्राकृतिक रसाहार के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार किया जाता है। डायबिटीज ( मधुमेह) को नियंत्रित किया जाता हैं, इसके साथ ही  हाईबीपी, दाद खाज, चर्मरोग, मोटापा, कब्ज, गैस, एसिडिटी, ब्लड प्रेशर, अनिंद्रा, तनाव इत्यादि का उपचार शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले कई लोगों का मात्र 9 दिनों मे ही 3 से 10 किलो वजन कम हुआ है। 


शिविर में दैनिक कार्यक्रम के अनुसार सुबह जागरण 2:55 बजे जीवन कल्पतरू मेथी एवं गर्म पानी का सेवन के बाद भ्रमण, दैनिक कर्म करने के बाद 4:15 से 5:45 सामूहिक जप, ध्यान प्रार्थना होती हैं। जिसके बाद सुबह में 6:30 से 7:45 बजे तक यज्ञ चिकित्सा सामूहिक पंच कुंडी यज्ञ, 8 बजे काढ़ा, 8:45 से 10:45 योग, प्राणायाम, व्यायाम, ध्यान, आसन, मुद्राएं , प्रातः 11:00 से 11:15 तक जलनेति, नैतिक उद्बोधन की कक्षा के बाद 11:30 बजे प्राकृतिक अल्पाहार होता हैं। जिसके बाद दोपहर 3 बजे तक विश्राम, 3 से 4 तक सामूहिक जप  प्रार्थना, 4:15  भोजन प्रसाद विश्राम, शाम 5:30 से 6:30 सामूहिक जप, ध्यान प्रार्थना , सांय 6:30 से 7:00 सामुहिक स्वाध्याय रात्रि 8:30 बजे शयन कराया जाता है। शिविर में मोबाइल वर्जित रखा गया है।


शिविर के दौरान दैनिक क्रम का सख्ती से पालन करना होगा। शिविर के दौरान मोबाइल वर्जित रहेगा केवल विश्राम एवं रात्रि में इसका उपयोग किया जाएगा। मौसम के अनुकूल पहनने के कपड़े, पूजा, अर्चना, यज्ञ इत्यादि के लिए धोती/साड़ी पहनना अनिवार्य है। शिविरार्थियों को अपने साथ धोती, कुर्ता साथ लेकर आवे यह शिविर संपूर्ण रूप से आवासीय है अतः परिसर से बाहर निकलना वर्जित रहेगा।